Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़भाजपा के विक्रांत सिंह व ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने मुकदमा...

भाजपा के विक्रांत सिंह व ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

जनसागर टुडे 

आजमगढ़ पल्हना / सूरज सिंह –देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में बुधवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे सुजीत पुत्र अमरदेव के घर में चोरों ने धावा बोल दिया कर चोर घर में पीछे के बारजे के सहारे घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से से 2 लाख 20 हजार नगद सहित लगभग 5 लाख का जेवर सीढ़ी के रास्ते फरार हो गए। चोरी की घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था खटपट की आहट हुई तो घर वालों ने उठकर देखा दरवाज़ा बाहर से बंद था। शोर गुल मचाने पर दरवाज़ा खुल पाया घर वालों ने चोरी की सूचना ग्रामीणों को बताई । काफी तलाश के उपरान्त एक संदिग्ध युवक को भागते देख ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया । चोरी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को 112 पर दी पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपर्द कर दिया वही इस मामले में देवगांव कोतवाली पहुंच कर पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दिया । किंतु तीन दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी।जिससे ग्रामीणों में रविवार को काफी आक्रोश देखने को मिला ।काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पैदल चलकर पल्हना पुलिस चौकी पहुंच कर मुकदमा न दर्ज करने के विरोध में पुलिस चौकी परिसर में धरने पर बैठ गये और मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे। ग्रामीणों के विरोध पर दबाव में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img