डॉ.राजकुमारी राजसी को मिला बेस्ट सम्पादक अवार्ड- 2024
विशेष संवाददाता डीके निगम
दिल्ली/देवसाक्षी पब्लिकेशन राजस्थान द्वारा वर्ष 2024 के सम्मानों की घोषणा की गई जिसमें डॉक्टर राजकुमारी राजसी को वर्ष 2024 के बेस्ट संपादक अवार्ड के लिए चुना गया! उन्हें ये सम्मान उनके द्वारा सम्पादित पुस्तक द वर्ड्स ब्रिज के लिए दिया जाएगा!
डॉ. राजकुमारी राजसी ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज सांध्य में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत हैं,वे चर्चित लेखिका हैं, इससे पूर्व भी उन्हें पब्लिकेशन द्वारा बेस्ट सेलर सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है! वे विमर्श के विषयों पर लिखने वाली लेखिका हैं और शीघ्र ही उनका नया उपन्यास ‘सरनेम’ भी प्रकाशित होने वाला है उन्हें इस सम्मान और भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!