Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबीता सालः पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सफलतम कार्यकाल की वर्षगांठ का...

बीता सालः पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सफलतम कार्यकाल की वर्षगांठ का साक्षी बना कानपुर : दर्जनों गिरफ्तार

बीता सालः पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के सफलतम कार्यकाल की वर्षगांठ का साक्षी बना कानपुर : दर्जनों गिरफ्तार

घटनाओं के सटीक खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ देश में पहली बार पत्रकार रुपी अपराधी अवनीश गिरोह का भंडाफोड़ को लेकर चर्चा में रहा पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का कार्यकाल

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां पुलिस कमिश्नरी का गठन अपराधियों के खिलाफ अपने इरादे के पूर्ण करने में सफल साबित हुआ है। इस बीच देश में पहली बार पत्रकार रूपी शातिर अपराधी गैंगस्टर अवनीश दीक्षित गिरोह के भंडाफोड़ समेत बड़ी संख्या में सटोरियों, जुआंड़ियों , बलात्कारियों, अपहरण कर्ताओं ,चोरों, लुटेरों ,राहजनों और वांक्षित इनामियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी लूट का माल- नकदी ,तमंचे और कारतूस आदि की भी बरामदी की गई। बीते साल में अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता ने जान जोखिम में डालकर की गई मुठभेड़ में भी अनेक शातिरों को घायल कर जेल की हवा खिलाने में भी उल्लेखनीय और सराहनीय सफलता प्राप्त की। जिसने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कानपुर को अव्वल भी साबित किया।
अपराधियों के खिलाफ संतोषजनक प्रभावी कार्रवाही और पीड़ितों की हर सम्भव सहायता के मामले में इस पूर्णता का पूर्ण श्रेय भी यहां पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त चल रहे देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार की दूरदर्शिता पूर्ण व्यवहार कुशलता और कठोर परिश्रम वाले कुशल नेतृत्व को ही जाता है।
खास बात यह भी कि कानपुर को जुझारू पुलिस कमिश्नर के रूप में हर दृष्टिकोण से सफलतम आई पीएस एडीजी अखिल कुमार की पहली वर्षगांठ मनाने का भी सौभाग्य मिला है। बीते साल की 3 जनवरी को कानपुर के पुलिस कमिश्नर बनाए जाने के बाद योगी सरकार की मंशा पर खरे उतारते हुए कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ जनहित में सराहनीय सफलता का उनका क्रम लगातार जारी है।
इसी के साथ कानपुर के संदर्भ में बीता साल 2024 पत्रकारिता से अपराधियों के सफाए के लिए भी सदैव याद रखा जाएगा। जिसका पूर्ण श्रेय त्वरित निर्णय में अग्रणी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की निडरता यानी अदम्य साहस, उनकी निष्पक्षता, उनकी पारदर्शिता और उनके जुझारू स्वभाव को जाता है। वह देश के पहले आईपीएस हैं, जिन्होंने पत्रकार रूपी अपराधी माफिया गिरोह अवनीश दीक्षित को बेनकाब करने जैसा पत्रकारिता की हित में सराहना की सीमा तोड़ने वाला कार्य किया है। याद रहे कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पत्रकारिता की आड़ में हर तरह अपराध करने वाले इस तरह के शातिर माफिया गिरोह का भंडाफोड़ इसके पहले कभी नहीं किया गया।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक यही नहीं निर्दोष फ़ंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोक हित की प्रबल विचारधारा के अनुरूप अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने वाले वरिष्ठ आई पी एस अखिल कुमार ने अपराधियों के खिलाफ अबतक जिस तरह की सफल रणनीति अपनाई, उसके फलस्वरूप हर तरह के अपराधी, माफिया, चोर लुटेरे, राहजन और बलात्कारी आदि भी कानून के शिकंजे में फंसने से नहीं बच सके।
पुलिस सूत्रों की नजर में इस उपलब्धि के उल्लेखनीय और प्रशंसनीय श्रेय धारक भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले यहां के जुझारू पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ आई पी एस अखिल कुमार की अगुवाई वाली पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से अपराध और अपराधियों पर अंकुश पाने की दिशा में जिस तरह की महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उससे आम जनता भारी राहत भी महसूस कर रही है।
इस बीच वर्षों पुरानी ट्रैफिक समस्याओं का भी पूर्ण समापन करते हुए सुगम यातायात भी उपलब्ध कराने के प्रयास में पूर्ण रूप से सफल सरल और शालीन स्वभाव के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही में जन सहयोग के प्रति आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए लोगों को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें भी दीं।
याद रहे कि अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए भी चर्चित व्यवहार कुशल कठोर परिश्रमी यहां के पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ आई पी एस अखिल कुमार इसके पहले भी जहां भी पोस्ट रहे हैं, वहां पर भी अपनी सफेदपोश माफिया अपराधियों दलालों और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को भी भरपूर सबक सिखाने में सफल रहे हैं। फिलहाल कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में सफलतम पुलिस कमिश्नर के रूप में कानपुर में 1 वर्ष पूरा कर चुके कठोर परिश्रमी जुझारू तेवरों वाले वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता से आम जनता भी भारी राहत से लवरेज भी चल रही है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img