2025 नववर्ष के अवसर पर रामघाट थाना प्रभारी ने जरगवां में पैदल गस्त कर संदिग्ध लोगों की ली तलाशी।
रामघाट थाना पुलिस की शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट /बुलंदशहर/नववर्ष 2025 के अवसर पर रामघाट थाना प्रभारी ने जरगवां रामघाट में पैदल गस्त कर संदिग्ध बाइक चालकों की तलाशी लेते हुए असमाजिक तत्वों को दी चेतावनी
आपको बता दें 2024 की विदाई तथा 2025 नववर्ष के आगमन के अवसर पर रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ जरगवां रामघाट पैदल गस्त की
जरगवां में मनजीत चौराहे से शुरू हो कर मेन बाजार होते हुए फौजी चौराहे तक पैदल गस्त करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक पर संपन्न हुई।
इस मौके पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने मार्ग पर चलने वाली कुछ संदिग्ध बाइक चालकों की तलाशी ली
इस मौके पर थाना प्रभारी ने संभ्रांत लोगों से जनसंपर्क कर बताया कि नव वर्ष 2025 के अवसर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर किसी व्यक्ति ने शराब पीकर डीजे बजाकर हुड़दंग मचाया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी
उन्होंने बताया कोई व्यक्ति शराब पीकर बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाएं रामघाट पुलिस की शरारती तत्वों पर रहेगी पहली नजर सामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।