रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं को रात्रि में डीएम ने किया चैक गरीबों को बाटे कंबल
नगर में कोई व्यक्ति बाहर खुले में नहीं सोने पाए इसके उद्देश्य से
बुलंदशहर सर्दी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं एवं नगर में कोई व्यक्ति बाहर खुले में नहीं सोने पाए इसके उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने रात्रि में बुलंदशहर नगर पालिका द्वारा भूतेश्वर मंदिर के समीप बनाए गए 100 व्यक्तियों के लिए निर्मित आश्रय गृह (शेल्टर होम) का निरीक्षण किया। आश्रय गृह में 2 लोगों से उनके ठहरे का कारण एवं उनके गंतव्य के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में सभी लोगों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। सर्दी से बचाव के लिए हीटर भी लगाया गया है। रैन बसेरे में नियमित साफ सफाई के निर्देश भी दिए। ईओ को निर्देशित किया गया कि आश्रय गृह के बारे में नगर के प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे लोगों को जानकारी होने पर वह रात्रि में आकर ठहर सके।
इसके उपरांत नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए डीएवी फ्लाईओवर, साठा एवं रेलवे स्टेशन पर सर्दी से बचाव के लिए गरीब, जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किए। निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में रात्रि भ्रमण के दौरान यह देख ले कि कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं सोने पाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार, तहसीलदार सदर मनोज कुमार उपस्थित रहे।