Saturday, January 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनशालू सिंह ने जय यादव संग लगाया हैट्रिक, तीसरी बार एक साथ...

शालू सिंह ने जय यादव संग लगाया हैट्रिक, तीसरी बार एक साथ कर रही हैं शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के फैमिली स्टार जय यादव के साथ भोजपुरिया क्रश शालू सिंह तीसरी बार एक साथ शूटिंग करके हैट्रिक लगा दिया है। बता दें कि पहली बार शालू सिंह ने जय यादव के साथ हाईएस्ट टीआरपी देने वाली भोजपुरी फिल्म ‘झगड़ा गोतीन गोतीन किया था, जिसे टीवी चैनल पर हाईएस्ट टीआरपी मिली और ऑडियंस ने शालू सिंह और जय यादव की जोड़ी को बेपनाह प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म भोजपुरी फिल्म ‘सासू जी तेरी एक ना मानूंगी’ की शूटिंग एक साथ किया और अब तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए साथ-साथ भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं० 49’ की शूटिंग कर रही हैं।

वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०49’ के निर्माता प्रदीप सिंह हैं। इस फिल्म का निर्देशन टीआरपी किंग निर्देशक अजय कुमार झा कर रहे हैं। इस फिल्म में जय यादव और शालू सिंह की केमिस्ट्री फुल टू धमाल मचाने वाली है।
इस फिल्म को लेकर शालू सिंह काफी एक्साइटेड हैं। वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि ‘मैं फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जो मेरी और जय यादव की जोड़ी को बार-बार रिपीट करते हैं। साथ ही ऑडियंस को भी तहेदिल से धन्यवाद, जो हमें अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देते हैं।’ जय यादव की तारीफ करते हुए शालू सिंह कहती हैं कि ‘जय यादव बहुत ही अच्छे को-स्टार हैं और मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान हैं। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।’

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img