डीएम एवं एसएसपी द्वारा ‘‘थाना समाधान दिवस’’ के अवसर पर थाना स्याना परिसर में सुनी गयी जनसमस्याएं
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना स्याना का किया गया औचक निरीक्षण।
डीके निगम
बुलंदशहर शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना स्याना में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं वास्तविक त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत थाना स्याना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने में अभिलेख, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर, रजिस्टर नम्बर-08 आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को मालमुकदमाती, एमवी एक्ट व लावारिस में दाखिल वाहनों के निस्तारण हेतु व अभिलेख पूर्ण कराने आदि आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम गजेंद्र सिंह सीओ दिलीप सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।