Sunday, December 29, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बुलंदशहर के कांग्रेसी

पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बुलंदशहर के कांग्रेसी

पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बुलंदशहर के कांग्रेसी

डीके निगम
बुलंदशहर । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में निगम बोध घाट पर शनिवार को जिले के कांग्रेस नेता भी शामिल हुए और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक प्रत्याशी शिकारपुर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में शिकारपुर विधानसभा से कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। शनिवार तड़के ही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस हेडक्वार्टर पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एड ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक प्रगति के रास्ते तो दिखाए ही साथ ही आम आदमी के जीवन स्तर को भी सुधारा। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनकी सोच और समर्पण का ही नतीजा था कि भारत में संचार क्रांति हुई और घर घर संचार के माध्यम पहुंचे । उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह लोकतांत्रिक, वैचारिक और सैद्धांतिक मूल्यों के वाहक थे और आजीवन गांधीवादी विचारधारा और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहे । उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं के लिए उनका जीवन संघर्ष प्रेरणा का स्रोत है ।
बुलंदशहर से अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, सचिन वशिष्ठ, नरेंद्र चौधरी, सगीर अहमद, सुरेंद्र उपाध्याय, तुषार पंडित, उम्मीद सूर्यवंशी, नरेश बाल्मिकी, वसीउल्लाह, शिवम वशिष्ठ, शुभम कौशिक, पुनीत शर्मा, मुनाजिम खान, शिवम रावत, यतन पंडित, आशु ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, निशांत ठाकुर आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img