मेरठ में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग में साहिल ने जीते 2 गोल्ड मेडल
–जहांगीराबाद में आई फिट जिम के संचालक व कोच हैं साहिल सिरोही
-मेरठ में पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
जनसागर टुडे संवाददाता गगन बंसल
जहांगीराबाद / नगर निवासी साहिल सिरोही ने मेरठ मंडल में पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 गोल्ड मेडल प्राप्त कर नगर के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है। साहिल को मिली सफलता पर नगर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और वहीं साहिल से मिलकर बधाई देने वालों का तांता लग गया। नगर के रामा गंज स्थित आई फिट जिम के संचालक व कोच साहिल सिरोही ने मेरठ में पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित सभी वर्गों में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीते हैं। इस खुशी के अवसर पर साहिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ में पावर लिफ्टिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में कई मंडलों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने दमखम का प्रदर्शन किया था जिसमें साहिल ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और 2 गोल्ड मेडल जीते हैं और साहिल के नगर आगमन पर लोगों ने साहिल से मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।