Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपिता का कातिल निकला बेटा सनसनी खेज घटना का पुलिस ने किया...

पिता का कातिल निकला बेटा सनसनी खेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा

सोमवीर की हत्या का खुलासा, घटना में संलिप्त मृतक का पुत्र आलाकत्ल सहित गिरफ्तार।
पिता का कातिल निकला बेटा सनसनी खेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा
बाप बेटे के पवित्र रिश्ते को बेटे ने किया कलंकित,पिता के खून से सने बेटे के हाथ।
चंद जमीन के टुकड़े को लेकर बेटे ने बाप की ले ली जान बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
डीके निगम 
बुलंदशहर थाना अहमदगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशरुपुर के जंगल में टयूबवैल पर  22 दिसंबर को सोमवीर का शव मिला था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर थाना अहमदगढ पर मुअसं-325/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
 उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु स्वाट टीम देहात व थाना अहमदगढ पुलिस को लगाया गया था। उक्त घटना के क्रम में जांच/छानबीन में मृतक के बेटे अमित कुमार उर्फ रवि का नाम प्रकाश में आया। उक्त के क्रम में थाना अहमदगढ पुलिस द्वारा गुरुवार को  घटना में संलिप्त अभियुक्त को ग्राम खुशरुपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त फावडे को बरामद किया गया
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहमदगढ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ रवि पुत्र सोमवीर सिंह निवासी ग्राम खुशरुपुर थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर पुलिस ने बरमाद किया है।एक फावडा(आलाकत्ल) गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि उसके पिता शराब पीने के आदि थे और पिछले काफी समय से टयूबवैल पर ही रह रहे थे तथा घर में लडाई झगडा करते रहते थे। उसके पिता ईधर-उधर लोगो से जमीन बेचने के लिए कहते-रहते थे जिसकी जानकारी उसे हो गयी थी, उसने अपने पिता से जमीन बेचने को मना किया तो उन्होने उसे काफी गालिया दी। इसी बात को लेकर उसने दिनांक 21.12.2024 की रात्रि में टयूबवैल में रखे फावडे से अपने पिता की हत्या कर दी और फिर घर जाकर सो गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेम सिंह सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ व०उ०नि० पवन कुमार मलिक उ0नि विजय प्रताप है.का रोहित कुमार, है0का० विपिन कुमार का० नीरज कुमार स्वाट टीम देहात में लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात है०का० नेत्रापल राणा, है०का० नितिन कुमार शर्मा, है0का० कुलदीप सिंह, है०का अरूण कुमार,
का० मनीष कुमार, का० आकाश कुमार, का० विपिन कुमार, का० अजय सोलंकी आदि शामिल रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img