पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव जिला सहकारी बैंक लि०, बुलन्दशहर के प्रांगण में कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि लक्ष्मी राज सिंह विधायक सिकंदराबाद रहे
डीके निगम
बुलंदशहर सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मेगा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर जनपद बुलन्दशहर के जिला सहकारी बैंक लि०, बुलन्दशहर के प्रांगण में बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त अतिथियों के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहकार से समृद्धि के उद्देश्य से सहकारी संस्थाओं को आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने के लिये भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहकारिता अमित शाह के उद्बोधन को सुना गया, जिसमें मंत्री सहकारिता के द्वारा 10000 नवगठित एम० पैक्स, डेयरी एवं मतस्य सहकारी समितियों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुये समितियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंपे गये।
इस अवसर पर बैंक में बी-पैक्स के कृषक सदस्यों आनन्द, अथर्व इकबाल, महबूब अली, पदम सिंह, सतीश पाल, शिवम, अंकित, हिमांशी, रविन्द्र आदि को के०सी०सी० कार्ड व बैंक ग्राहकों कौशल सिंह, शिवम वर्मा, हारून, विपिन अग्रवाल, अस्मित गोयल, प्रदीप कुमार, गरीबा, जितेन्द्र, बृजेश, पियूष कुमार, होती लाल, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, पूनम सैनी, कौशल, आरिफ खान आदि को ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, चैक बुक एवं बैंक व बी-पैक्स के साथ सबसे अच्छा लेन-देन करने वाले कृषक व ग्राहकों राकेश सिरोही, विपिन चौहान, धर्मेन्द्र सिह, ओमदत्त शर्मा एवं योगेश कुमार व कॉमन सर्विस सेन्टर के अंतर्गत सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद बुलन्दशहर की तीन बी-पैक्स समिति नीमखेडा, केशुपुर सठला, धारकपुर को विधायक लक्ष्मीराज सिंह एवं अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला सहकारी बैंक लि०, बुलन्दशहर, श्री पीतम सिंह उपाध्यक्ष, राजीव सिरोही, योगेन्द्र कुमार, यशपाल सिंह राघव, महेश चन्द, प्रेमवती आदि संचालकगण व हरिश्चन्द, सहकारिता प्रकोष्ठ अधिकारी बुलन्दशहर, अमित त्यागी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, बुलन्दशहर, अनिल कुमार, सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक लि०, बुलन्दशहर जालंधर गौतम अपर जिला सहकारी अधिकारी बुलंदशहर द्वारा मूमेन्टो वितरण किया गया
।