बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं”, अमित शाह के विरोध में बुलंदशहर में सड़कों पर उतरी बसपा भीम आर्मी कलेक्ट्रेट गेट पर किया विरोध प्रदर्शन*
डीके निगम
बुलंदशहर गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान को लेकर बसपा ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में बसपा पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर भी आ गए। बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए इसे डॉ.अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का अपमान भी बताया कलेक्ट्रेट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
सतीश सागर पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान उनके निर्मित संविधान का अपमान है यह देश नहीं सहेगा। ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बसपा जिलाध्यक्ष कमल राजन ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने राज्यसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी उनकी इस अभद्र टिप्पणी को बाबा साहब के अनुयायी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगे बाबा साहब के अनुयायियों में बड़ा गुस्सा व्याप्त है। बहुत दुखित है गृहमंत्री अमित शाह ने बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए और पश्चाताप भी करना चाहिए।
दयाराम सैन पूर्व मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री के द्वारा जो टिप्पणी भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई है उसको देश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है क्योंकि क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता है और देश के वंचित और शोषित और पीड़ित उपेक्षित मजलूमों के मसीहा अर्थात असली भगवान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर हैं इसलिए देश उनका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है।
राजेंद्र कुमार गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष व मेरठ मण्डल प्रभारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के कथन पर अगर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन अंतरराष्ट्रीय आंदोलन में बन सकता है। इसलिए गृहमंत्री को या तो माफी मांगनी चाहिए या अपने शब्द वापस लेने चाहिए। यदि केंद्र सरकार अगर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान देना चाहती है तो इस प्रकरण में कार्रवाई करें। गृहमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें और सरकार द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
त्रिलोक चन्द निवर्तमान प्रदेश सचिव भीम आर्मी जय भीम भाजपा शासन में आजादी के बाद यह अपमान देश कभी भी नहीं भूल पाएगा क्योंकि जिस प्रकार से टिप्पणी की गई है यह बहुत ही निंदनीय है क्योंकि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किसी भगवान से काम नहीं है वह भारत देश में ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी ऐसी विचारधारा है।
फूलवती राना पूर्व चेयरपर्सन शिकारपुर ने कहा है कि सामान्य बंधुत्व स्वतंत्रता सब को रोटी कपड़ा और मकान सभी जाति धर्म पंथ के लोगों को एक सूत्र में बंधने वाले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ही हैं इसलिए उन पर कुछ भी कहना देश व विदेश के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
*इस 11 सेकंड की क्लिप पर मचा है बवाल*
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित शाह बोलते दिख रहे हैं, “अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.” शाह के इस 11 सेकंड के वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है और उन पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। प्रदर्शन में प्रदीप कुमार अशोक एडवोकेट, कपिल गौतम एडवोकेट, मनोज गौतम, राजेश कुमार, संजय कुमार महेंद्र सिंह, सुरेंद्र, कालू गौतम, सीताराम गौतम, शिकारपुर नगर पालिका निवर्तमान चेयरपर्सन फूलवती राना, सत्येंद्र गौतम, प्रदीप गौतम अर्जुन गौतम डॉ नरेश गौतम प्रेमपाल सिंह जमील गाजी आकाश गौतम सोमवीर गौतम सहित बड़ी तादात में बसपा कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद रहे।