Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपुलिस ने प्रायोजित ट्रक लूट की घटना का किया सफल अनावरण,

पुलिस ने प्रायोजित ट्रक लूट की घटना का किया सफल अनावरण,

 

अपने साथ घटना कराने वाले ड्राईवर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तथाकथित लूटा गया ट्रक, 310 बोरे (16.5 टन) मक्का, 15400/- रुपये नकद, अवैध चाकू बरामद ।*

डीके निगम

बुलंदशहर /छतारी/ वादी छोटेलाल पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम बाडी धौलपुर राजस्थान ने थाना छतारी पर तहरीर दी कि वह दिनांक 19.12.2024 को इटारसी मध्यप्रदेश से मुरादाबाद के लिए अपने ट्रक नं0- आर जे 11जी ए 8516 में मक्का भरकर चला था। दिनांक 22.12.2024 को समय करीब सुबह 04.30 बजे थाना छतारी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा डड्डू के पास पहुंचा तो 03 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा ट्रक के आगे बाइक लगाकर ट्रक रुकवा लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड दिया तथा 17,000/- रुपये, कागजात व ट्रक को लेकर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छतारी पर मुअसं- 476/24 धारा 309(6) बीएनएस बनाम 03 अज्ञात नफर पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के क्रम में स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस को घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। जांच/विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि ट्रक में भरी मक्का को हड़पने के उद्देश्य से इस पूरी घटना की प्लानिंग वादी छोटेलाल द्वारा अपने साथी चालक केशव के साथ मिलकर की गयी थी। आज दिनांक 24.12.2024 को स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को तथाकथित लूटे गये ट्रक, 310 बोरे मक्का (लगभग 16.5 टन), 15400/- रुपये नकद, अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img