एसएसपी ने कोतवाली में फीता काटकर किया उद्घाटन।
उदघाटन के दौरान कोतवाली में साफ सफाई रखरखाव इत्यादि व्यवस्थाओं को देखकर प्रशिक्षु सीओ/ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की एसएसपी ने की जमकर प्रशंसा।
डीके निगम
शिकारपुर/ सोमवार को बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना शिकारपुर में नवनिर्मित कम्प्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, प्रभारी निरीक्षक आवास/ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा मालखाने का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षु सीओ/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पांडे द्वारा कोतवाली में साफ सफाई रख रखाव इत्यादि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर एसएसपी ने जमकर तारीफ की इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शिकारपुर शिव ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु)/थाना प्रभारी शिकारपुर प्रखर पाण्डेय सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।