जाने माने फ़िल्म निर्देशक अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘मीरा’ की शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में शुरू कर दी गई है। कलम की जादूगरनी लेखिका व अभिनेत्री किरण मिश्रा द्वारा लिखित इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के पॉवरस्टार संजीव मिश्रा चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ भोजपुरी फिल्मों स्टार सिनेतारिका काजल यादव और अदाकारा सोनाली मिश्रा की रोमांटिक व रोमांचक केमिस्ट्री दिखने वाली है। पूरी फिल्म में उनकी तिकड़ी फुल टू धमाल मचाते हुए पारिवारिक व सामाजिक संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी।
गौरतलब है कि श्री गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘मीरा’ के निर्माता जिगर मिश्रा हैं और कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक अरुण मिश्रा संभाल रहे हैं। लेखिका किरण मिश्रा लिखित इस फ़िल्म की पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या ने लिखा है। डीओपी नीलेश पांडेय हैं। आर्ट डब्लू बिहारी, प्रोडक्शन हेड शाहिद आलम (जावेद), सह निर्देशक सुनील पांडेय, संजय तिवारी, प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकर संजीव मिश्रा, काजल यादव, सोनाली मिश्रा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा, आशीष माली, राहुल श्रीवास्तव आदि हैं।
उल्लेखनीय है कि शूटिंग के सेट पर फ़िल्म के हीरो संजीव मिश्रा ने कहा कि ‘हमारी फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। निर्देशक अरुण तिवारी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं एक बेहतरीन पारिवारिक फ़िल्म का हिस्सा हूँ। मुझे इस फ़िल्म में काम करके बहुत आनंद आ रहा है। इस फ़िल्म में काजल यादव और सोनाली मिश्रा के साथ मेरी बॉन्डिंग ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाला है।’
बातचीत के दौरान निर्देशक अरुण तिवारी ने कहा कि ‘फिल्म ‘मीरा’ के माध्यम से यह दिखाया जाएगा कि सास, बहू और ननद के रिश्ते में कितनी मिठास है और कितनी मर्यादा है। किसी भी घर में सास बहू और ननद के बीच उतनी लड़ाई झगड़ा नहीं होते हैं, जितना आजकल फिल्मों में दिखाया जा रहा है। इसीलिए फ़िल्म ‘मीरा’ में सास बहू और ननद के दूसरे पहलू को हम दिखाने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब एक बेटी अपना मायका छोड़कर बहू बनकर ससुराल आती है तो उसे मां के रूप में सास, बहन के रूप में ननद, भाई के रूप में देवर और पिता के रूप में ससुर मिलते हैं और पूरा परिवार हंसी खुशी एक साथ रहता है तो फिर फिल्मों में आजकल सास बहू ननद के बीच इतना ज्यादा झगड़ा लड़ाई क्यों दिखाया जाता है। यह मेरी समझ से मेरी समझ से परे है। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं पारिवारिक फिल्मों का निर्माण करूँ, जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाये।’