- रिश्वतखोर दरोगा पर एस एस पी की गिरी गाज किया निलंबित
रामघाट थाना एक बार फिर से हुआ बदनाम
संवाददाता जेपी गौतम
रामघाट/ बुलंदशहर/ 5000 की रिश्वत लेने पर रामघाट थाने के दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा उर्फ टी एन शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित l
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा जिले में रिश्वतखोर दरोगाओं पर बराबर कार्यवाही की जा रही है लेकिन पुलिस कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे इससे पूर्व में भी रामघाट के चार दरोगा दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने का ऑडियो वीडियो वायरल होने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जाने के बाद भी रामघाट थाने के पुलिस कर्मचारी खुलेआम रिश्वत मांग बैठते हैं इसी क्रम में रामघाट थाने में विवेचना के नाम पर ₹5000 की रिश्वत लेने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टी एन शर्मा को शर्मा दरोगा को निलंबित कर दिया है।
इसके साथ मंगलवार की शाम अधिवक्ता नरेश प्रताप सिंह से गलत व्यवहार करने के आरोप में काला आम चौकी के कांस्टेबल साबिर अली को भी निलंबित किया गया है l