*पशु चोरों से मुठभेड़, दो घायल समेत चार गिरफ्तार*
डीके निगम
बुलंदशहर। नरौरा पुलिस और स्वाट टीम की नरौरा क्षेत्र में शातिर पशु चोरों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के कब्जे से चोरी के आठ बकरे, अवैध असलहा, कारतूस, चाकू और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। सीओ० डिबाई शोभित कुमार और थाना प्रभारी नरौरा रामनारायण सिंह ने बताया कि नरौरा पुलिस और स्वाट टीम देहात के साथ शुक्रवार रात वाजिदपुर पुलिया के पास चेकिंग और गस्त कर रही थी। नरौरा की तरफ से संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी, जब कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो संदिग्ध कार सवार वाजिदपुर ग्राम की ओर मुड़ गए। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया गया तो बदमाशों ने कार छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार का लिया। जबकि दो बदमाश फरार हो गए। घायल बदमाशों में शाकिर कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी टंकी मोहल्ला कस्बा दहगंवा थाना जरीफनगर बदायूं, देवेन्द्र सिंह पुत्र गजराज निवासी ग्रांव चबूतरा थाना जुनावई जनपद संभल है। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में नदीम कुरैशी पुत्र रहीश कुरैशी निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बहजोई जनपद संभल और बॉबी उर्फ शाहिद पुत्र पप्पू उर्फ आबिद निवासी अंसारी थाना फतेहगंज जनपद बरेली है। इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।