Saturday, December 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेश22 करोड़ की लागत से होगा शिकारपुर खुर्जा मार्ग का निर्माण

22 करोड़ की लागत से होगा शिकारपुर खुर्जा मार्ग का निर्माण

22 करोड़ की लागत से होगा शिकारपुर खुर्जा मार्ग का निर्माण

– विधायक ने विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात


– विधानसभा के प्रमुख मार्गों के निर्माण कराने की अपील

 

डीके निगम 
शिकारपुर : विधायक पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्‍याओं से अवगत कराया। विधायक ने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के अन्य विधानसभाओं से जोड़ने के प्रमुख मार्गों निर्माण को लेकर चर्चा की है।
शिकारपुर विधायक पूर्व राज्यमंत्री अनिल कुमार ने गुरुवार की शाम लखनऊ स्थित आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात पर विधानसभा तथा आसपास के क्षेत्रों की विकास संबंधी समस्‍याओं उन्‍हें अवगत कराया। जहां पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिकारपुर के प्रमुख मार्गो के निर्माण को लेकर निवेदन किया। जिसमें खुर्जा-शिकारपुर मार्ग, अहमदगढ़- पहासू सहित अहमदगढ़ से खेलिया-रिवाड़ा संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य के बारे में अवगत किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधायक को अवगत कराया की लोक निर्माण विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित व्यय वित्त समिति द्वारा भी अनुमोदित कर दिया गया है। जल्द ही शासन आदेश जारी होने के बाद मार्गो पर निर्माण करना शुरू कराया जाएगा, हालांकि शुक्रवार को शासन की तरफ से खुर्जा से शिकारपुर मार्ग का शासन आदेश भी जारी कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img