सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
डीके निगम/विकास गौतम
बुलंदशहर अगौता विकास खण्ड क्षेत्र अगौता के ग्राम मीरपुर में स्थित एमकेआई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सेकेन्ड्री के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के अविष्कारों पर प्रयोग किए गए। आपको बता दें कि इस स्कूल को संचालित हुए अभी पहला सत्र ही चल रहा है इसके बावजूद यहां के कुशल शिक्षकों द्वारा बच्चों को नए-नए तरीके के प्रयोग सिखाए जा रहे हैं प्रबंधक आकिल खान ने जानकारी देते हुए कि इस तरह समय-समय पर विज्ञान संबंधित प्रदर्शनी इत्यादि का आयोजन कर बच्चों को विज्ञान के क्रियाकलापों के बारे में समझाकर उन्हें भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए अविष्कारों का मानव जीवन में दैनिक जरूरतों व सुविधाओं मे कितना योगदान है इसके बारे में बताना व बच्चों द्वारा बनाए गये प्रयोगों को सही दिशा मे आगे बढाना व उनका उत्साहवर्धन करना है जिससे कि बच्चे विज्ञान के अनेकों प्रकार के प्रयोग को कर नए-नए तरीकों से अवगत होकर इस क्षेत्र में आगे बढे। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक आकिल खान, चीफ प्रोटक्टर शाहआलम खान, उप प्रधानाचार्य शब्बन खान, लिपिक अहमद हसन,अध्यापक सदाकत खान, कामिल खान, इमरान सैफी, साबिर अली, जिशान खान, अध्यापिका अमरीन पठान,नजराना, नन्हीं परवीन, हिना खान, पूर्व अध्यापक खुर्शीद मास्टर,इशत्याक मास्टर व ग्रामीण किरनपाल सिहं, भूदेव सिंह, अंतराम सिंह, उम्मेद अली, साजिद अली, तौफीक डीलर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।