भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने उठाई थी ब्लॉक बनाने की आवाज
डीके निगम
बुलंदशहर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डीके शर्मा के प्रयास से अहमदगढ़ को ब्लॉक बनने की रिपोर्ट शासन को भेजने की अधिकारियों द्वारा कवायद शुरू हो चुकी हैं लगता है कि जल्दी ही अहमदगढ़ को ब्लॉक बनाया जाएगा। बुलंदशहर प्रशासन द्वारा जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंडल अध्यक्ष डीके शर्मा ने सांसद भोला सिंह एवं विधायक अनिल शर्मा से मिलकर ब्लॉक तथा नगर पंचायत बनाने की आवाज उठाई थी जिस पर विधायक अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलकर ब्लॉक बनाने की मांग की थी अब लगता है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। ब्लॉक बनने की रिपोर्ट एसडीएम व बीडीओ से मांगी गई है एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया है कि इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है जल्द ही प्रेषित की जाएगी।