दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने किया पथराव रिपोर्ट दर्ज आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप दलित दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
-दबंगों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान किया बवाल पुलिस कर रही जांच
जनसागर टुडे संवाददाता गगन बसल
जहांगीराबाद / कोतवाली क्षेत्र के गांव टिटौटा में दबंगों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान पथराव शुरू कर दिया साथ ही घुड़चढ़ी में बज रहे डीजे व डीजे वाहन में पर भी जमकर की तोड़फोड़। जिसमें दबंगो द्वारा की पिटाई से डीजे संचालक भी घायल हो गया। बता दें कि गांव टिटौटा में ज़ब एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी हो रही थी तब उस समय दबंगों ने पथराव शुरू कर दिया। घुड़चढ़ी के दौरान हुए पथराव में लोगों को चोट आयी लेकिन साथ ही दबंगों ने डीजे को तोड़कर डीजे संचालक के साथ भी मारपीट कर दी जिसमे डीजे संचालक को भी काफ़ी चोट आयी। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन हुड़दंगियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की और पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
वर्जन
एसपी देहात रोहित मिश्र ने बताया है कि डीजे की आवाज को लेकर विवाद हुआ है दोनों पक्षों में विवाद दूल्हा को घोड़ी से नहीं उतारा गया है। पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है सभी के खिलाफ संबंधित कार्यवाही की जा रही है। पूरे मामले की सीओ अनूपशहर से जांच पड़ताल कराई जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा है उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।