तेज रफ्तार मैजिक ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक चालक की मौत
जनसागर टुडे गगन बसल
जहाँगीराबाद / कोतवाली क्षेत्र के 11 मील पुलिस चौकी के निकट एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीती 13 दिसम्बर की शाम को बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के टांडा निवासी संजय पुत्र बम्मन सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष जहाँगीराबाद निवासी अपनी पुत्री से मिलकर वापस अपने घर लौट रहा था। जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के 11 मील पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सिरोही होटल के निकट बुलन्दशहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वर्जन
————–
घटना के सम्बंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी, सीओ अनूपशहर।