Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशअभिनेत्री ज्योति मिश्रा की ये फ़िल्म कमाल ही नहीं धमाल करेगी

अभिनेत्री ज्योति मिश्रा की ये फ़िल्म कमाल ही नहीं धमाल करेगी

फिल्मन के लालची – फ़िलमची भोजपुरी चैनल द्वारा निर्मित की गई पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 21 नवंबर को शाम 5 बजे  फ़िलमची चैनल पर हो रहा है। इस फ़िल्म की प्रोमो में आम्रपाली दूबे, मणि भट्टाचार्य व ज्योति मिश्रा बहू के रूप में नज़र आ रही हैं तो वहीं सास के रूप में विद्या सिंह, रश्मि शर्मा व प्रिया वर्मा नजर आ रही हैं। फ़िल्म की कहानी काफ़ी मनोरंजक नज़र आ रही है, जिसकी वजह से फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफ़ी उत्सुकता है। गौरतलब है कि अभिनेत्री ज्योति मिश्रा इन दिनों अपनी शानदार अभिनय कला से सुर्खियों में हैं। घरेलू बहू के रूप में वह घर-घर की लाडली बहू बन गई हैं और सबका दिल जीत रही हैं। वह जब भी कोई बहू का किरदार निभाती हैं कि तो उसमें जान फूँक देती हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ में भी उनका किरदार हर किसी का दिल जीत लेने वाला है। जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं और उन्हें खुद 21 नवंबर को इस फ़िल्म का फ़िलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

अभिनेत्री ज्योति मिश्रा से एक ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘फ़िल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ में कॉमेडी और इमोशन का बेजोड़ कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि ‘आम्रपाली दूबे मैम के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला और मुझे गर्व है कि वो इस फ़िल्म का हिस्सा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है यह फ़िल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।’ आने वाली फिल्मों के बारे में पूछने पर ज्योति मिश्रा ने बताया कि जनवरी में उनकी बहुत ही खूबसूरत फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ रिलीज़ होने वाली है और उस फ़िल्म से भी मुझे बहुत सारी उम्मीदें है।’ फ़िल्म के चयन को लेकर उन्होंने साफ़ कहा कि वो सिर्फ़ वही फ़िल्म करना चाहती है, जिसमें मनोरंजन के साथ साथ कुछ संदेश भी हो। फ़िलहाल उन्होंने अपने दर्शकों से 21 नवंबर को फ़िलमची भोजपुरी टीवी चैनल पर टेलीकास्ट हो रही फ़िल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ को देखने की गुज़ारिश की है। यशी फ़िल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता अभय सिंह हैं। वहीं फ़िल्म के निर्देशक इश्तियाक़ शेख़ बंटी हैं। फ़िल्म के लेखक शकील नियाज़ी हैं। फ़िल्म का संगीत दिया है साजन मिश्रा ने और गीत प्यारेलाल यादव कविजी ने लिखा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img