सीबीआई ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
जनसागर टुडे संवाददाता
शिकारपुर। बुधवार देर शाम नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को सीबीआई ने रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़ लिया है। सीबीआई टीम शाखा प्रबंधक से पूछताछ में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बैंक ऑफ़ बडौदा के शाखा प्रबंधक अंकित मलिक को बुधवार शाम एक लाख रूपये रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। नगर के एक व्यापारी से रिश्वत में रूपये व्यापारी का लोन पास करने की एवज में मांगे गये थे। सीबीआई के छापे से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टाफ व क्षेत्र में खलबली मच गई।
कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय ने बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा में सीबीआई टीम के द्वारा बुधवार शाम को शाखा प्रबंधक को रिश्वत के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है हालांकि अभी सीबीआई टीम जांच पड़ताल कर रही है जांच में जो प्रकरण सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।