भोजपुरी सिनेमा में सबकी चहेती अभिनेत्री शालू सिंह अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर सबका दिल जीत रही हैं। वे फिल्मों की शूटिंग के साथ ही साथ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि यह पूरा साल शालू सिंह के लिए बहुत ही शानदार रहा है। वे अपनी हाईएस्ट टीआरपी वाली भोजपुरी फिल्मों के चलते लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं। उन्हें फ़िल्म समीक्षकों और दर्शकों से भी सराहना मिलती रही है। उनके टैलेंट की बदौलत उन्हें टॉप अभिनेत्रियों में भी स्थान मिला है। वह महिला प्रधान फिल्मों में बेहतरीन रोल करके सबका दिल जीत जीत लेती हैं। सास बहू के फैमिली ड्रामा वाली भोजपुरी फिल्मों में वह घरेलू व संस्कारी बहू के किरदार में जान डाल देती हैं, जिससे हर घर की बहुओं के दिल में वह अपना घर बना चुकी हैं। यही वजह है कि शालू सिंह भोजपुरिया ऑडियंस की क्रश बन गई हैं। वह अब आगामी नववर्ष 2025 में बिग धमाल करने हेतु कमर कस रही हैं।
गौरतलब है कि शालू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री तक सुर्खियों में हैं। उनकी बैक टू बैक तीन भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, ‘झगड़ा गोतीन गोतीन के’ को हाईएस्ट टीआरपी मिली हैं। उन्हें और उनकी फिल्मों को मिल रही बेइंतहा प्यार, आशीर्वाद पर शालू सिंह ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्हें आगे भी प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे और उनकी फिल्में हिट होती रहें।