सिकंदराबाद । सोमवार को नगर के जेएस कॉलेज में एक अनोखी और रचनात्मक “सब्जी आभूषण प्रतियोगिता”का आयोजन किया गया। इस अद्वितीय कार्यक्रम में छात्राओ को अपने रचनात्मकता और कला कौशल को प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलम द्विवेदी एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो स्वप्ना उप्रेती ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों का उपयोग करके आभूषण बनाए। हर गहने में अनोखी डिजाइन और सृजनात्मकता की झलक दिखी। गाजर, मटर, भिंडी, टमाटर, और मूली जैसी सब्जियों के साथ-साथ फूलगोभी और पालक के पत्तों का इस्तेमाल कर हार, झुमके, कंगन और मुकुट बनाए गए।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के कहा कि यह कार्यक्रम केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए नहीं है, बल्कि यह छात्रों को प्रकृति के साथ जोड़ने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का भी संदेश देता है वही कॉलेज प्राचार्य प्रो स्वप्ना उप्रेती ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए सभी की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में 60 छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने छात्राओ की मेहनत, डिजाइनों की मौलिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर बी०ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हुमा अंजुम को प्रथम, बी०ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नेहा सैनी को द्वितीय एवं बी०ए पंचम सेमेटर की छात्रा मुस्कान को तृतीय घोषित किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ श्वेता शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कि
या। इस मौके पर प्रो विनोद कुमार यादव, मयंक सक्सेना, डॉ प्रदीप गोयल, डॉ प्रीति सक्सेना, गीता शेखावत, अलका चौधरी, निधि सारस्वत, अंजलि सिंह, फरजाना, संगीता सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।