18 पव्वे देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
- डीके निगम
बुलंदशहर.खानपुर थाना पुलिस ने 18 पव्वे देशी शराब एक व्यक्ति को दबोचा। आरोपित के खिलाफ थाना पुलिस में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा का कहना है देर रात थाना पुलिस टीम क्षेत्र अमरपुर चौराहा की तरफ गस्त कर रही थी। जैसे ही गिरौरा की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर की गांव थौना तरफ भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम बिन्नक पुत्र सूरज सिंह निवासी गांव थौना बताया।