रामबाबू यादव को दूसरी बार प्रबंधक चुने जाने पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ सोमवार को स्वामी पूर्णानन्द इंटर कॉलेज चिरौरी तालुका जरगवां के कमेटी प्रबंधक रामबाबू शर्मा को दूसरी बार चुने जाने पर बैंड बाजों के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के स्वामी पूर्णानन्द इंटर कॉलेज चिरौरी में कमेटी प्रबंधक रामबाबू यादव पुनः दूसरी बार चुने जाने पर समर्थकों में बैंड बाजों के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई प्रबंधक के समर्थकों का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर सुखराम सिंह यादव सरपंच सोरन सिंह कोठारी मैनपाल सिंह तिर्मल सिंह यादव किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव उपेंद्र सिंह यादव विनोद कुमार डोरी लाल विजय सिंह ठेकेदार राजकुमार यादव आदि लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।