Monday, January 6, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशधौलाना ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी के बंधन...

धौलाना ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी के बंधन में बंधे 44 जोड़े

धौलाना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत धौलाना ब्लॉक के राज शगुन फार्म हाउस में 44 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आया है।जिसमें अब बेटियां बोझ नहीं बल्कि समाज की निर्माता मानी जाती हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही बेटियों को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं और इसी सोच को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से साकार किया गया है।सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहू को बेटी की तरह मानें और परिवार में समान सम्मान दें।

धौलाना विकासखंड अधिकारी राम कुमार शर्मा ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई दी और उनके सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सरकार ने 51 हजार रुपये की व्यवस्था की है।इसमें 35 हजार रुपये नकद उनके खाते में तथा सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। इस दौरान एडीओ शशांक सिंह,एडीओ मुस्ताक, सचिव गुरवेंद्र सिंह,=खुशबू पांडेय, सत्यवीर सिंह, भाजपा नेता मिंटू चौहान,मनोज गौतम,ग्राम प्रधान अतुल फगोता,रियाज अहमद,मोनू प्रधान, आकाश कुमार, सतेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार, गंगाराम सिंह, अमित कुमार, अंकुर कुमार, सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img