हार्ट अटैक से पत्रकार के छोटे भाई की पत्नी का हुआ निधन
रामघाट/बुलंदशहर/ पत्रकार के छोटे भाई की पत्नी की हार्ट अटैक से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बतादें थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवां के पत्रकार जेपी गौतम के छोटे भाई किशन कुमार की पत्नी 39 वर्षीय विशन देवी को 2 दिसंबर को हार्ट अटैक पड़ गया था जिनको आनन फानन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज के चलते अचानक बीपी बहुत कम होने पर मृत्यु हो गई जिनका अंतिम दाह संस्कार रविवार को गमगीन माहौल में गंगा घाट रामघाट पर किया गया। जो दो बेटे अंकित कुमार गौरव कुमार तथा दो बेटी नंदनी तथा गुनगुन को छोड़ गई है जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अंतिम शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का गंगा घाट पर तांता लग गया था। उधर शव यात्रा में पत्रकार डीके निगम सतीश कुमार भाजपा नेता सत्यवीर सिंह यादव मुकेश बाबू हरि बाबू विमल सुभाष नरेंद्र राघव विजय सिंह मदन लाल भीमसैन गौतम पवन कुमार राधाचरन चरण सिंह डॉ धर्मेंद्र लोधी हरिशंकर आदि लोग शामिल रहे।