*हैदराबाद में मिला डिबाई के युवक का शव*
डीके निगम/धर्मेंद्र लोधी
डिबाई। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला गिल्ली के मुकेश(20) पुत्र टोढी सिंह का हैदराबाद में पेड पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने से हडकंप मच गया।मृतक युवक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि गांव का ही भू प्रकाश पुत्र देवेन्द्र मृतक मुकेश को कपास के कारखाने में कार्य कराने के लिए लगभग एक महीने पहले अपने साथ ले गया था।जहां कम्पनी में काम करने के दौरान मुकेश फोन पर बात करते करते अचानक गायब हो था।और अगले दिन मुकेश का शव पेड पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला।जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के साथियों ने पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिचितों को दे दिया वहीं जव शव को उसके पैतृक गांव नगला गिल्ली लाया गया तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाकर कारवाही की है।