*
– जनपद में होगा बच्चों की टीबी का उपचार
– नियमित दवाई के सेवन से टीबी का उपचार संभव
डीके निगम
बुलंदशहर : शुक्रवार शाम बुलंदशहर के भूड़ स्थित एक होटल में कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग सहित सहयोगी संस्था वार्ड हैल्थ पार्टनर्स द्वारा जनपद में तैनात चिकित्सा अधीक्षक, बाल रोग विशेषज्ञ सहित चिकित्सकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों को होने वाली टीबी के निदान एवं उपचार को सरकार द्वारा शुरू किये गये पीडिय़ट्रिक टीबी प्रोग्राम के बारे में चिकित्सकों को विस्तार से जानकारी दी।
बुलंदशहर के भूड़ चौराहे स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्था वार्ड हैल्थ पार्टनर्स द्वारा बच्चों में होने वाली टीबी के उपचार के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमंत रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में चिकित्सकों को टीवी की जांच व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। मेडिकल कॉलेज के मास्टर ट्रेनर डा. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग होने की जरूरत है। श्वसन संबंधी गंभीर रोगों में शामिल टीबी एक संक्रामक रोग है। इसका खतरा बच्चों में भी बढ़ रहा है। बचाव के लिए बीसीजी का टीका जरूरी है। वहीं खानपान में विटामिन सी की मात्रा वाले भोज्यपदार्थ शामिल करें। टीबी पीड़ित बच्चों के लिए अच्छी नींद जरूरी है। साथ ही उन्हें नियमित हल्के व्यायाम करने के लिए भी कहें। उनके भोजन में पुष्ट और प्रचुर मात्रा में प्रोटीन युक्त आहार शामिल करें। इस मौके पर डा मनोज कुमार, डा. शशि शेखर, अश्वनी कुमार वर्मा, योगेश कुमार आदि रहे मौजूद।