- खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
बुलंदशहर औरंगाबाद में एन पी एस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन - स्थानीय एन पी एस पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया। अपने संबोधन में अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने हेतु तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी हुई हैं। बच्चों को अनुशासन में रहकर खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में दौड़ वालीवाल तथा टग आफ वार खो-खो लेमन दौड़ आदि खेल आयोजित किए गए।वालीवाल प्रतियोगिता में गांधी सदन अव्वल रहा। 200 मीटर दौड़ में कृतिका,इल्मा, हंसिका ज्योति मनस्वी लवी ने सराहनीय प्रदर्शन
किया।
बालक वर्ग में भाग्य रिहान मनीष नायाब रिशांत संदीप मुस्तफा निखिल उचित वैभव शर्मा ने सराहनीय सफलता प्राप्त की। रस्साकसी में बालक बालिका दोनों वर्ग में नेहरू सदन ने बाजी मारी।
खेलों का संचालन पीटीआई कुंवर सेन ने किया।
प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
समस्त स्टाफ सहयोगी रहा।