Tuesday, January 7, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशटाइम्स ग्रुप द्वारा जेएस कॉलेज में रोजगार संबंधी सेमिनार का आयोजन

टाइम्स ग्रुप द्वारा जेएस कॉलेज में रोजगार संबंधी सेमिनार का आयोजन

सिकंदराबाद । नगर के जेएस कॉलेज में टाइम्स ग्रुप ने बुधवार को रोजगार संबंधी एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान रोजगार के अवसरों और विभिन्न उद्योगों में आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
सेमिनार में विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें उद्योग जगत के अनुभवी पेशेवर, एचआर विशेषज्ञ और कैरियर काउंसलर शामिल थे। उन्होंने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, रिज्यूमे तैयार करने, इंटरव्यू की तैयारी और कौशल विकास के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। टाइम्स ग्रुप के बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर दीपक पाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सही करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास ही सफलता की कुंजी है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न उद्योगों में करियर के अवसरों पर पैनल पर चर्चा, रिज्यूमे लेखन और इंटरव्यू टिप्स पर कार्यशाला के बारे में बताया। उन्होंने टाइम्स प्रो एप की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से आप रोजगार संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर सकता है। प्रतिभागियों के लिए लाइव प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में जेएस कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वक्ताओं से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। छात्रों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे अपने करियर के लिए प्रेरणादायक और उपयोगी बताया। जेएस कॉलेज के प्राचार्य ने टाइम्स ग्रुप का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर डॉ प्रीति सक्सेना, डॉ प्रदीप गोयल, रुचि शर्मा, मयंक सक्सेना सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img