समाजसेवी ने सासंद एवं विधायक से हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग
रामघाट/बुलंदशहर/रामघाट तिराहे पर हाई मास्क लाइट लगवाने की भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह एवं भाजपा विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी से समाज सेवी जयपाल सिंह गौतम जरगवां ने की मांग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवी जयपालसिंह गौतम जरगवां ने भाजपा सांसद विधायक को अखबार के माध्यम से ध्यान दिलाते हुए बताया है कि थाना रामघाट क्षेत्र रामघाट तिराहे पर एक भी लाइट नहीं लगी है जिसके कारण रात्रि में तिराहे पर अंधेरा रहता है तिराहे पर पुलिस भी अंधेरे में ड्यूटी देती है इस मार्ग से अलीगढ़ नरौरा रामघाट मुरादाबाद आगरा आदि स्थानों तक बस बाइक कार आदि वाहनों का आना जाना रहता है तिराहे पर लाइट ना लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है इस गंभीर समस्या को ध्यान रखते हुए समाजसेवी ने भाजपा सांसद तथा भाजपा विधायक से रामघाट तिराहे पर एक हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग की है।