जनसागर टुडे
मेहनाजपुर आजमगढ़ / सूरज सिंह -आजमगढ़ के मेहनाजपुर मे परचून की दुकान में चोरी , मेहनाजपुर बाजार स्थिति निहोरी गुप्ता की परचून की बड़ी दुकान है , गुरुवार रात में पिकप से आये चोरों ने दुकान की कुंडी को राड से तोड़ कर ,काउंटर में रखे, 20000 रु , डायरी उठा ले गए, शातिर चोरों ने बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबिल निकालकर कैमरे की मुंह को ऊपर कर दिया। निहोरी गुप्ता मेहनाजपुर थाने के नेवादा इटैली ग्राम के रहने वाले है, दुकान 9 बजे सुबह खुलती और रात 9 बजे बंद हो जाती है। सुबह टहलने वालो ने दुकान का दरवाजा खुला देख व्यापारी को बुलवाए व्यापारी के आने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी |
सूचना मिलते ही थाना मेहनाजपुर पुलिस मौके पर आई स्थानीय पुलिस ने, आजमगढ़ से फोरेंसिक टीम और डॉग स्काड बुलाकर जांच करवाई और फिंगर प्रिंट लिया ,घटना की तहरीर किशोरी गुप्ता पुत्र मोती गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है।