नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण, पदसंचलन और मॉक ड्रिल का आयोजन
डीके निगम/जेपी गौतम
नरौरा/बुलंदशहर। भारत सरकार के नागरिक सुरक्षा अधिनियम–1968 द्वारा स्थापित नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस पर नागरिक सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर नरौरा बुलंदशहर के मार्गदर्शन में कोर का स्थापना दिवस अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण के साथ आयोजित किया। चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा नरोरा योगेन्द्र सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन विकास वार्ष्णेय और प्रभारी सहायक उपनियंत्रक उमेश चंद्र अवस्थी द्वारा संयुक्त रूप से कोर के ध्वज का आरोहण करने के उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों को भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू , भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री मा.अमित शाह और महानिदेशक पुलिस प्रशांत कुमार द्वारा प्रेषित स्थापना दिवस शुभकामना संदेशों को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में योगेंद्र सिंह चीफ़ वार्डन, विकास वार्ष्णेय डिप्टी चीफ वार्डन, उमेश चंद्र अवस्थी सहायक उप नियंत्रक, पी पी सिंह सेक्टर वार्डन, देवदत्त सिंह, दिलीप कुमार विश्वास, दिलीप कुमार गुप्ता, निधि शर्मा, घलेंद्र सिंह आदि ने अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा आपात परिस्थिति और आवश्यकता के समय में राष्ट्र और जन सामान्य की सेवा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कोर के कार्यकलापों, संरचना और महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद सामान्य जन जागरण एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतु नरोरा नगर में बैनर और हस्तपट्टिकाओं के साथ पद–संचलन रैली भी निकाली गई।
नरौरा इकाई द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के अग्निशमन और दुर्घटनाग्रस्त जनसामान्य सहायता व प्राथमिक उपचार सम्बन्धी मॉकड्रिल्स का प्रदर्शन भी सफलता पूर्वक किया। मॉक ड्रिल प्रदर्शन में विजय सिंह, तेज प्रकाश, मुकेश गुप्ता, बृजमोहन, ललित शर्मा, प्रवीण कुमार, लोकेश कुमार, मनीष कुमार, रोहिताश कुमार अनिरुद्ध कुमार सहित 50 स्वयंसेवको ने भाग लिया।