गाजियाबाद– उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक पंडित सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, दिखाते हुए कहा कि इस फिल्म ने गोधरा की असल सच्चाई सामने लाने का काम किया है !
गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस समय बॉक्स ऑफिस में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। भाजपा शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री करने के बाद लोग इसे देखने को उत्सुक हैं। वहीं, पीएम मोदी से लेकर सीएम समेत मंत्री और विधायक भी इस फिल्म का समर्थन कर चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सुनील शर्मा ने भी मंगलवार को गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाई। साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने सालों तक झूठ की चादर ओढ़कर रखी। फिल्म ने गोधरा की असल सच्चाई आम जन तक पहुंचाने का काम किया है। फिल्म देखे जाने के दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और फिल्म की सराहना की