डीके निगम
बुलंदशहर संभल में हुई घटना के बाद लगातार मामले पर राजनीतिक गरमा रही है विपक्ष के बाद भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने के बाद पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में संभल घटना की जांच करने की मांग की पदाधिकारियों का कहना था कि संभल में हुई घटना लापरवाही का नतीजा है। और इसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है इसलिए कोर्ट इस मामले कि जांच अपनी निगरानी में ही पूरी कराएं
आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के वरिष्ठ पदाधिकारियों भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह उर्फ डब्बू प्रधान आसपा के जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की
प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट ने पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका ज्ञापन लिया भीम आर्मी पदाधिकारियों ने मांग की उनके ज्ञापन को राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाए और संभल में हुई हिंसा की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाए जिससे पीड़ितों को न्याय मिले और दोषियों को सजा मिल सके।
भीम आर्मी मेरठ मंडल सचिव प्रियंका गौतम ने बताया कि संभल में प्रशासन की गलतियों के कारण यह हिंसा भड़की थी पथराव हुए फिर गोलियां चलाई गई जिसके कारण वहां 5 लोगों की जान गई है इसलिए इस मामले को वरिष्ठ और उच्च अधिकारियों की निगरानी में ही देखा जाना चाहिए
कोर्ट अपनी निगरानी में जब मामले की जांच कराएगी तो निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार और निर्दोष लोगों को न्याय मिल सकेगा प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में भीम आर्मी के झंडे लेकर मौजूद रहे नारेबाजी करते रहे प्रदर्शन में शामिल रहे मेरठ मंडल सचिव प्रियंका गौतम जिला अध्यक्ष डब्बू प्रधान जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह मेरठ मंडल कार्यकारिणी सदस्य पिंटू प्रधान जिला प्रभारी शारदा प्रताप जिला मीडिया प्रभारी भारत विकास प्रीति गौतम उर्मिला गौतम संजू गौतम पार्टी संगठन के बहुत से पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि अन्य लोग मौजूद है।