गाजियाबाद– कहा जाता है कि कभी भी किसी द्वारा दिल से की जा रही मेहनत बेकार नहीं जाती है और इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब साहिबाबाद के लाजपत नगर में स्थित आईसीटी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किया जा रहा था निशुल्क टैबलेट पा रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर एक अजीब सी खुशी वाली चमक दिखाई पड़ रही थी और सभी लोग संस्थान की प्रधानाचार्य के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त कर रहे थे ! छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आने वाली इस मुस्कान का कारण संस्थान की प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल एवं प्रबंधक चैतन्य जैन है जिन्होंने इस दिन के लिए काफी मेहनत की !
रंग लाई आईसीटी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य की मेहनत, संस्थान के छात्र-छात्राओं को मिला निशुल्क टैबलेट
आईसीटी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साहिबाबाद में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संस्थान की प्रधानाचार्य पारुल अग्रवाल ने चयनित छात्र छात्राओं को जिनकी लिस्ट जिलाधिकारी कार्यालय से उपलब्ध कराई गई थी को टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण किया गया !
सभी बच्चे टैबलेट पाकर अत्यंत खुश थे उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें इस प्रकार का निशुल्क टेबलेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा बच्चों के अभिभावक भी इस टैबलेट को देखकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दे रहे थे सभी ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया कि तकनीकी उन्नयन के लिए उनके द्वारा प्रारंभ की गई योजना छात्रों के भविष्य को चार चांद लगाएगी टैबलेट पाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं आकाश शर्मा ,अमन सियाग, अंजलि,अंकित सिंह ,इशू ,कनिष्का , खुशी नैंसी ,ओम प्रकाश, रानी ,राशीद , साहिबा परवीन ,वासु वर्मा उपस्थित रहे आईटीआई संस्थान के निदेशक श्री चैतन्य जैन ने बताया कि उनके यहां से कई छात्रा छात्राएं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी संस्थान में भी कार्यरत हैं तथा डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत उन्होंने सफलतापूर्वक नौकरी प्राप्त की है इसके अलावा उनके संस्थान आईसीटीआईटीआई से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इनकम टैक्स में ,यूपी पुलिस में ,नगर निगम में ,व अन्य सरकारी ,अर्ध सरकारी विभागों में भी रोजगार प्राप्त किया है क्योंकि प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं शिक्षा और क्वालिटी की दृष्टि से आईसीटी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिछले लगभग 22 वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मध्यम वर्गीय छात्र-छात्राओं के लिए उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है मध्यवर्गीय छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान द्वारा निशुल्क पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं जो समय-समय पर छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ावा देते हैं