जाने माने फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की होम प्रोडक्शन भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ का दर्द भरा गीत ‘मारता मुअनी के मार’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे लाखों की तादाद में व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं। इस गाने में एक्ट्रेस ज्योति मिश्रा ने दहेज उत्पीड़न से पीड़ित बहू के किरदार को बखूबी जिया है। इस गाने में सास जे नीलम के सितम को सहते हुए दुखियारी बहू की भूमिका को जीवंत करके ज्योति मिश्रा ने सबका दिल जीत लिया है। इस गाने में दिखाया गया है कि दहेज ना लेकर आने वाली बहू को ससुराल में कैसे कैसे सताया और तड़पाया जाता है। इस गीत को सिंगर काजल राज ने दर्द भरी आवाज में गाकर सबको भाव विभोर कर दिया है। इस गीत को लिखा है गीतकार प्यारेलाल यादव कवि ने, इसे संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। यह गीत एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
गौरतलब है कि 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस बैनर के तले निर्मित तथा अविनाश रोहरा-एक्चुअल मूवीज़ एलएलपी प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ के निर्माता विनय सिंह व इश्तियाक शेख बंटी हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म की कहानी लिखी है इश्तियाक शेख बंटी ने, वहीं फिल्म का पटकथा और संवाद लिखा है शकील नियाजी ने। फिल्म के डीओपी डी.के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी व सोनू प्रीतम हैं। इस फ़िल्म के स्टार कास्ट विक्रांत सिंह राजपूत, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे. नीलम, अयाज़ खान, दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत और अन्य हैं।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता व निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की बात करें तो वो बतौर निर्देशक काफी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने के साथ ही साथ ब्लॉक बास्टर साबित हुई हैं। लेकिन बतौर निर्माता यह उनकी तीसरी फिल्म है, जिसका निर्माण वे भव्य पैमाने पर कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने रवि किशन, रिंकू घोष स्टारर फिल्म ‘विदाई’ और दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म ‘रखवाला’ का निर्माण किया है। उनके बैनर 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी तीनो बेटियों का नाम आर से शुरू होता हैं, इसलिए उन्होंने अपने बैनर का नाम 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शन रखा है।