Saturday, November 30, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमुस्लिम इंटर कालेज के छात्र ने "यातायात एवम् संचार" विषय पर मंडल...

मुस्लिम इंटर कालेज के छात्र ने “यातायात एवम् संचार” विषय पर मंडल स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान*

*मुस्लिम इंटर कालेज के छात्र ने “यातायात एवम् संचार” विषय पर मंडल स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान*

डीके निगम/फरीद अंसारी 

बुलंदशहर। राज्यस्तरीय विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंडलस्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का आयोजन 28, 29, 30 नवंबर 2024 को एनएएस०इंटर कॉलेज मेरठ द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर के छात्र समद ने जूनियर स्तर पर “यातायात एवं संचार” विषय के अंतर्गत मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद ने कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान के बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव प्रतीत होता है विज्ञान के नितप्रति होने वाले नवीन अविष्कारों ने मानव जीवन को सुखमय सरल सुगम एवं आरामदायक बना दिया है आज गांव, नगर, देश, विदेश की गरिमा वैज्ञानिक परिलब्धियों के आधार पर मानी जाती है। जो जितना आधुनिक एवं सुसज्जित एवं लगज़री उतना ही मानव प्रतिष्ठित। उसमें भी यातायात एवं संचार के क्षेत्र में प्राप्त वैज्ञानिक परिलब्धियों एवं विकास ने विश्व ग्राम की कल्पना को साकार कर दिया है।आज मानव विज्ञान की रोशनी में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड (यूनिवर्स) विजेता बनने की ओर अग्रसर है। विद्यालय के मंडल स्तरपर बाल विज्ञान प्रदर्शनी विजेता छात्र समद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजेता बनेंगे ऐसा मेरा विश्वास है समद और उनके मार्गदर्शक शिक्षक शारिक़ नबी को बहुत मुबारकबाद। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष आफाक उर रहीम खान ने कहा कि मंडल स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता बनना छात्र समद एवं शिक्षकगण, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के लिए गौरव का विषय है। विज्ञान जैसे गम्भीर विषय को सरल बनाकर छात्रों को आत्मसात् कराने से इस प्रकार के परिणाम सम्भव होते है छात्र समद, शिक्षक शारिक नबी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक राशिद अली खान ने भी छात्र, शिक्षक गण, प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद को मुबारकबाद देते हुए राज्यस्तर पर विजेता बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ में हर्ष एवं गौरव का माहौल रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img