बिजली विभाग जबरन पीड़ित के दरवाजे के सामने ट्रांसफार्मर लगाने पर आमदा।
पीडि़त न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दरवाजे के लगा रहा है चक्कर
बुलंदशहर पहासू कस्बा खंडार रोड निवासी राजेश कुमार ने अपने पड़ोसियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया दबंगई कर उसके दरवाजे पर ट्रांसफार्मर जबरन लगाने का आरोप पीड़ित ने बताया है कि उसके पड़ोसी ट्रांसफार्मर न लगने से नाराज होकर उसके साथ मारपीट करते हैं और आए दिन गाली गलौज जिसकी शिकायत उसने संबंधित विभाग के अधिकारी वह स्थानीय पुलिस से भी कि थी लेकिन उल्टा पुलिस ने मेरे खिलाफ ही कार्यवाही कर दी मैंने इस संबंध में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को भी प्रार्थना दे चुका हूं लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित परेशान पीड़ित राजेश ने बताया है कि जिले के तमाम अधिकारियों को शिकायत देने के बाद अब ऑनलाइन शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है।
पीड़ित का कहना है कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं और ट्रांसफार्मर दरवाजे पर लगने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उसका जिम्मेदार कौन होगा इसलिए मेरे घर के बराबर में और भी जगह है उस पर ट्रांसफार्मर लगाया जाए। पीड़ित अधिकारियों के दरवाजे पर न्याय पाने को लगा रहा है चक्कर।