वायु प्रदूषण को लेकर एसडीएम हुए सख्त, खनन पर लगाई रोक
– पहासू थाना क्षेत्र में खनन करते हुए एक जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर को पकड़ा
– मामले की जिलाधिकारी सहित प्रदूषण विभाग को भेजी रिपोर्ट
बुलंदशहर से डीके निगम की रिपोर्ट
बुलंदशहर : वायु प्रदूषण को देखते हुए शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने पहासू के गांव अनौना में मिट्टी खनन करते हुए एक जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टरों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। एसडीएम ने मामले में रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने कहा वायु प्रदूषण को देखते हुए मिट्टी परमिशन पर भी रोक लगाई गई है।
शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव अनौना में बुधवार को जेसीबी और ट्रैक्टरों से मिट्टी के खनन की सूचना मिलते ही शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार मौके पर पहुंच गए। जीआरएपी व्यवस्था लागू होने के बाबजूद एक जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टरों को मिट्टी का खनन करते हुए पकड़ लिया। एसडीएम ने मामले की जानकारी देते हुए पहासू पुलिस को बुलाकर एक जेसीबी सहित पांचों ट्रैक्टरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया है कि मिट्टी खनन की रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भेज दी गई है। तहसील क्षेत्र में जीआरएपी व्यवस्था को देखते हुए अग्रिम आदेश तक मिट्टी के खनन की परमिशन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। तहसील क्षेत्र में जीआरएपी व्यवस्था का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।