Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन

जयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन

जयरामपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन

नेत्र जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए मरीज होंगे भर्ती
जांच के बाद मरीजों को बांटी जाएगी दवाई

 

डीके निगम बुलंदशहर 

बुलंदशहर/छतारी/ जयरामपुर में मंगलवार (26 नवंबर) को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजित शिविर में नेत्र जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिए मरीजों को भर्ती की जाएगी। जांच के बाद नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच के उपरांत दवाई व चश्मा उपलब्ध कराए जाएंगे।
बुलंदशहर के छतारी के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) निवासी श्रीओम शर्मा के आवास पर डा. मोहनलाल मेमोरियल गांधी आई हॉस्पिटल अलीगढ़ के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी मंगलवार (26 नवंबर) की सुबह नेत्र जांच के लिए मरीज शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण वाले मरीजों की नेत्रों की आंखों के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। चिकित्सकों के जांच में मरीजों के मोतियाबिंद सहित अन्य समस्या होने पर ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। उसी समय नेत्र जांच के बाद मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाई का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक श्रीओम शर्मा ने बताया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में भर्ती हुए सभी मरीजों के ऑपरेशन अलीगढ़ के गांधी आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क किए जाएंगे। अस्पताल में मरीज को अपने खाने की व बिस्तर की व्यवस्था खुद को करनी होगी। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को बस द्वारा हॉस्पिटल से शिविर स्थल जयरामपुर तक छोड़ दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img