– सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार एवं विधायक साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्तिक माह के पावन अवसर पर सम्पूर्ण माह चलने वाले भंडारे का शुक्रवार को गणमान्य कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समापन हुआ। संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी का हृदय से स्वागत और आभार व्यक्त करता हूँ कि आप यहाँ इस पावन अवसर पर उपस्थित हुए। इस भंडारे का आयोजन आपके सहयोग और सहभागिता से ही संभव हो पाता है। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा सनातन धर्म सेवा, भक्ति, और समर्पण का धर्म है, और इस भंडारे के माध्यम से हमने इसी परंपरा को निभाने का प्रयास किया है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जो सेवा अपने समाज और जरूरतमंदों के लिए की जाती है, वह भगवान तक सीधे पहुँचती है। यहाँ आकर सेवा में सहभागी बनना, यह केवल एक कर्म नहीं बल्कि एक यज्ञ है, जो हम सब मिलकर कर रहे हैं।
इस पवित्र माह में आपने यहाँ आकर न केवल भोजन ग्रहण किया बल्कि सनातन धर्म की महान परंपरा को जीवित रखने में भी अपना योगदान दिया है। आपका यह समर्थन हमारे विश्वास को और मजबूत करता है कि सनातन धर्म की महानता को बनाए रखने और उसे आगे बढ़ाने के लिए हम सब एकजुट हैं।
इस आयोजन में हर एक व्यक्ति ने जो योगदान दिया है, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, वह हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सबका यहाँ आना, सेवा का यह आदान-प्रदान करना, यह अपने आप में धर्म के प्रति हमारे समर्पण का प्रतीक है।
भगवान से यही प्रार्थना है कि वे हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें सनातन धर्म के इस मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति और प्रेरणा देते रहें। आप सभी का एक बार फिर से आभार व्यक्त करता हूँ।
इस मौके पर अतुल गर्ग सांसद गाजियाबाद, अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद राज्यसभा, सुनीता दयाल महापौर, अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, कृष्ण वीर सिरोही पूर्व विधायक, सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी, बलदेव राज शर्मा (पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त), अजय शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष, मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, के के शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता, ललित जायसवाल (चीफ़ वार्डन), नरेश सिरोही, डी एन सिंह, पप्पू पहलवान (महानगर महामंत्री), रीना भाटी पूर्व अध्यक्ष खोड़ा, सचिन डगर पार्षद, वीरेंद्र त्यागी पार्षद, अमित त्यागी पार्षद, सरदार भाटी पूर्व पार्षद, अनिल स्वामी पूर्व पार्षद, सुषमा गंगवार, योगेश भाटी, देवेंद्र यादव, बी एल गौतम, संजय रावत, मुकेश गिरी, शिव प्रताप सिंह, जयनंद शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा नागेंद्र चौहान, कैबिनेट मंत्री के कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा, पवन रेड्डी सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !