दुष्कर्म के आरोपी पीड़िता पर बना रहे बयान बदलने का दबाव
–आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर परिजनों से की मारपीट,
जनसागर टुडे गगन बंसल
जहाँगीराबाद / कोतवाली क्षेत्र के गांव में दुष्कर्म पीड़िता पर अपने बयान बदलने के लिए आरोपियों द्वारा दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों और उनके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म की घटना में आगामी 13 नवंबर को पीड़िता के बयान पॉक्सो कोर्ट में दर्ज होने हैं जिससे आरोपी बौखलाए हुए हैं।
बता दें कि बीती 14 मई को कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने जहाँगीराबाद कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही कन्हैया व भोला नामक दो युवकों पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन का अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी बरामद होने के बाद उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा भी मुकदमें में तरमीम की और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। पॉक्सो कोर्ट में चल रहे इस मुकदमे में 13 नवंबर को पीड़ित किशोरी से बहस होनी थी। जमानत पर बाहर आये दोनों आरोपी कन्हैया और भोला बौखला कर अपने परिजनों जगवीर, प्रेम सिंह और दिनेश के साथ मिलकर बीती 10 नवंबर को पीड़िता के घर में घुस गए और उसके माता-पिता के साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। मौके पर भीड़ एकत्रित होती देख आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते जाते पीड़िता के परिजनों को बयान बदलवाने की धमकी दे गए। बयान न बदलने पर आरोपियों ने पीड़ित किशोरी व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद पीड़ित किशोरी व उसके परिजनों ने जहांगीराबाद पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।
- वर्जन
—————
पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर।