किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में मनाया चिल्ड्रंस डे टीचर्स ने बच्चो को गिफ्ट के साथ दिया रिफ्रेशमेंट
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। नगर के मोहल्ला भूड़ में दिल्ली रोड पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल में भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में मनाये जाने वाले कार्यक्रम के तहत सभी स्कूली बच्चों ने अपनी क्लासेज बहुत अच्छी तरह से डेकोरेटेड की जिस पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी छात्र व छात्राओं को क्लास टीचर्स ने गिफ्ट दिए व उनको क्लास में ही रिफ्रेशमेंट कराया जिसकी अभिभावकों ने काफी सराहना की इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक आसिफ नदीम व प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने बच्चो को चिल्ड्रंस – डे के महत्व को समझाते हुए बताया कि संस्था के सभी छात्र व छात्राये नवीन भारत के नव निर्माण के युवा कर्णधार है। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि ये होनहार अच्छे से पढ़े आगे बढ़े और देश को नए नए आयामों से देश की उन्नति में अग्रसर हो सके।
वहीं स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी ने कहा कि सभी छात्र अनुशासित रहकर कठिन से कठिन लक्ष्य को बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है। क्योंकि अनुशासन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होना चाहिए। माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करने वाले बच्चे कभी भविष्य में असफल नहीं होते ऐसे बच्चों के साथ सभी गुरुजनों का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। वह हर क्षेत्र में कामयाबी के शिखर को छूते है। जिससे भारत को फिर से विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।
इस अवसर पर तहसीम मेम,फौजिया मैम,अंजना शर्मा,मंजुला शर्मा, रेनू शर्मा, साबिया मेम,चंचल, मनीषा,आंचल यादव, आयशा,यासमीन, अरीबा, मिस्बा मेम तथा फूलवती व रेशु आंटी आदि स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।