Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसरकारी जमीन पर बनाया जा रहा रास्ता नगर पंचायत मौन क्यो:हाजी आरिफ

सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा रास्ता नगर पंचायत मौन क्यो:हाजी आरिफ

  जनसागर टुडे संवाददाता 
डासना। आईएमएस कॉलेज के बराबर में काटी जा रही प्लॉटिंग के संचालको द्वारा मुख्य रास्ते मे आ रही सरकारी जमीन पर रास्ता बनाया जा रहा है।ये कहना है डासना के पूर्व चेयरमैन पति हाजी आरिफ अली का।इन्होंने नगर पंचायत डासना टाऊन पर भी आरोप लगाया है कि नगर पंचायत डासना की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर रास्ता बनाया जा रहा है।हाजी आरिफ अली ने कहा कि नगर पंचायत डासना आईएमएस वाले रास्ते के बराबर में जमीन की प्लॉटिंग हो रही है।जिस पर डीएम गाजियाबाद और एसडीएम सदर ने हाईकोर्ट में चल रहे केस को देखते हुए इस पर प्लॉटिंग न करने के आदेश जारी किए थे।जिस पर अब सरकारी जमीन को अपने रास्ते मे लेकर उस पर मुख्य रास्ता बनाया जा रहा है।जिस पर प्रशासन को संज्ञान लेना अति आवश्यक है।हाजी आरिफ अली ने कहा कि जब मुकदमा हाईकोर्ट में विचाराधीन है तो फिर इस पर निर्णाण कार्य क्यो चल रहा है।जिसे नगर पंचायत डासना को तुरन्त इस निर्माण कार्य को रुकवाना चाहिए।

      इस बाबत क्या कहा डासना ईओ ने

पहले भी नगर पंचायत डासना ने निर्माण कार्य रुकवाया है और यदि फिर निर्माण शुरू हुआ है तो आज कार्यवाही होगी:ईओ डासना

नगर पंचायत डासना ईओ रोहित कुमार ने जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य मे नगर पंचायत डासना का कोई रोल नही है।इससे पहले जब निर्माण कार्य हुआ था तो नगर पंचायत डासना ने मौके पर जाकर सरकारी जमीन चिन्हित करके उसमें गड्ढे करवाए थे।वही अब फिर यदि कोई सरकारी जमीन को घेरकर उसमे रास्ते का निर्माण करता है तो आज मौके पर जाकर मुआवना किया जाएगा और अवैध कार्य को रुकवाकर कार्यवाही की जाएगी।नगर पंचायत डासना किसी को भी अवैध कार्य करने नही देगा

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img