जनसागर टुडे
लालगंज आजमगढ़। लालगंज तहसील के कलीचाबाद (ऊंचेगांव)के ग्राम प्रधान द्वारा लगातार विकास का कार्य कराया जा रहा है। इंटरलॉकिंग, नाली,खरंजा,अमृत सरोवर,सामुदायिक शौचालय,काफी अच्छा बनाया गया है और वहीं पर पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण काफी जोर-शोर से हो रहा है। जबकि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान के ऊपर गांव में विकास न कराने का आरोप लगाया था जिसकी जांच कमेटी गठित कर कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में भी सब कुछ सही पाया गया। ग्रामीणों से जब बात किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी अच्छा विकास कार्य हुआ है इसके पहले विकास कार्य न के बराबर था। ग्राम प्रधान से लोग काफी खुश दिखे। जब इस प्रकरण पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन सरोज से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।जबकि मेरे द्वारा लगातार गांव में विकास का कार्य कराया जा रहा है। जमीनी स्तर पर ग्राम सभा का भ्रमण करने पर पता चला कि ग्राम सभा में काफी विकास का कार्य हुआ है।